समाज के लिए चिंताजनक हैं प्रेम संबंधों के कारण हत्याएं

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़े अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हैं। इनमें एक श्रेणी वैसी हत्याओं की है, जो प्रेम, शादी, अंतरंग संबंध आदि से जुड़े हैं. ऐसी हत्याएं जिस गति से बढ़ रही हैं, यह श्रेणी जल्दी ही व्यक्तिगत शत्रुता व संपत्ति विवाद के कारण होनेवाली हत्याओं की संख्या को पीछे छोड़ सकती है।इसकी अधिकतर भुक्तभोगी महिलाएं हैं।
 
विश्व में अन्यत्र भी स्थिति कमोबेश ऐसी ही है। जिस तरह से हमारी संकीर्ण मानसिकता मानवीय संबंधों, मूल्यों व अधिकार की परवाह नहीं कर अपने परिचितों, पड़ोसियों और परिजनों के विरुद्ध नृशंस अपराध के लिए उकसा रही है, वह वर्तमान व भविष्य के लिए बेहद चिंताजनक है।