CES 2020 LIVE / सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो का दूसरा दिन: प्रदूषण से बचाएगा खास तरह का एयर प्यूरिफायर मास्क, 25 हजार रु. तक होगी कीमत

गैजेट डेस्क. लास वेगास में चल रहे दुनिया के सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो सीईएस 2020 का आज दूसरा दिन है। शो के 4500 से ज्यादा कंपनियां अपने अद्भुत और इनोवेटिव प्रोडक्ट लेकर आई हैं। घर के डेकोरेटिव आइटम को भी कंपनियों ने हाइटेक कर दिया है। चीनी कंपनी यूबीटेक ने इंसानों जैसा रोबोट वॉकर शो में पेश किया। एआई तकनीक से यह रोबोट काफी समझदार है। यह यूजर के लिए ड्रिंक्स तैयार करेगा और घर के कामों में हाथ बटाएगा।


लेनेवो ने अपनी स्मार्ट फ्रेम से पर्दा उठाया। यह इतनी समझदार है कि कमरे की लाइट के हिसाब से अपनी रोशनी एडजस्ट कर लेती है और हाथों के इशारे से तस्वीरें बदलती है। शो में स्टार्टअप कंपनी रोयले ने अपने स्मार्ट स्पीकर को पेश किया, यह गाने सुनाते हुए वीडियो भी दिखाएगा। स्टार्टअप कंपनी पिकनिक ने पिज्जा मेकिंग रोबोट पेश किया है, जिसे कम स्टाफ वाले होटल-रेस्टोरेंट में इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह एक घंटे में 300 पिज्जा तैयार कर सकता है। शो में एओ एयर कंपनी एक खास तरह का एटमॉस मास्क लेकर आई है जो प्रदूषण से बचाएगा।